जब आपका सबसे अच्चा दोस्त आपसे बहुत नाराज़ हो और दोस्ती ख़त्म करना चाहता हो तो ऐसे में आप काफी उदास हो जाते हैं ! नाराज़गी की वजह कभी आपके द्वारा की गयी गलती या फिर ग़लतफहमी भी हो सकती है ! लेकिन इतने दिनों की दोस्ती एक पल में ख़त्म कर देना इतना आसान नहीं होता !
Follow the points to get back ur friend:-
- अपने रूठे दोस्त को कुछ दिनों के लिए अकेला छोड़ दें ! इससे वो आपसे दूर रहेगा और उसका गुस्सा ठंडा होता जायेगा
- कुछ दिनों बाद दोस्त से बात करने को कहे ! उससे पूंछे कि आखिर तुम्हे कौन सी बात परेशान कर रही है ! इस पर अगर वो कुछ कहना चाहते हैं तो उसे ध्यान से सुने !
- इसके दुसरे दिन भी उसे अकेला छोड़ दे ! अगले दिन एकांत माहौल में उससे कहे कि आप उन साड़ी वजहों पर बात करना चाहते है जो आपकी दोस्ती तोड़ रहा है उससे कहे कि आप अपने दोस्त को खोना नहीं चाहते !
- अगर वो अब भी सख्ती से मन कर दे तो शांत हो कर पूंछे कि दोस्ती कायम क्यों नहीं रह सकती !
- इस पर अगर वो अप्पकी बात माँ लेता है तो आपका दोस्त आपके पास वापस लौट आया है मगर ध्यान रहे कि पुराणी अंतरंगता प्राप्त करने में कुछ समय लग सकता है
- जब भी अपने दोस्त से संपर्क करने जाएँ हमेशा शांत और नियंत्रित रहे ! उसके आगे गुस्सा जताने से उसकी नाराजगी और बाद जाएगी!
- आपके लाख प्रयास के बावजूद वो आपसे दोस्ती नहीं कर रहा हो तो आपको यह समझाना होगा कि आप अभी तक भ्रम में थे कि वो आपका सबसे अच दोस्त है क्योंकि अच्छे दोस्तों में माफ़ करने कि क्षमता अधिक होती है !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें